R.K.D School Malinagr: राजकीयकृत कृष्ण देव 10+2 विद्यालय मालीनगर पूसा समस्तीपुर यह विद्यालय मालीनगर का टॉप विद्यालय है जिसमें कक्षा 9वीं एवं 10वीं की पढ़ाई होती है। वर्तमान समय में 10+2 की शिक्षा भी उपलब्ध है इसके साथ ही इसमें स्मार्ट क्लास की सुविधा भी उपलब्ध है।
विशेषताएं
इस कॉलेज में लैब, खेल संसाधन के साथ खेलने के लिए स्कूल के पश्चिम दिशा की ओर एक ग्राउंड भी है जिसमें फुटबॉल स्टेडियम क्रिकेट इत्यादि खेले जाते हैं।
R.K.D School Malinagr लोकेशन
राजकीयकृत कृष्ण देव मालीनगर विद्यालय पूसा से लगभग 2 किलोमीटर पूरब की ओर वहीं कल्याणपुर से इसकी दूरी लगभग 11 किलोमीटर है।
इस स्कूल के पूर्व में एक और सरकारी मध्य विद्यालय भी है जो आकर्षण का एक केंद्र भी है क्योंकि यह दोनों विद्यालयों के प्रांगण में छोटे-छोटे पेड़ पौधे लगाए गए हैं जिसमें फूल और फल मौसम के हिसाब से लगते हैं जो इस विद्यालय की एक मुख्य आकर्षण का केंद्र भी लगता है। इस स्कूल में टीचर भी अनुभवी के साथ-साथ एक अच्छे दिशा निर्देश भी है।
इस स्कूल में NCC, Bharat Scouts and Guides के लिए अलग से शिक्षक भी है, जो प्रत्येक वर्ष विद्यार्थियों को इसकी ट्रेनिंग करवाते है और उन्हें कुशल बनाने की कार्य करते हैं।
इसे भी पढ़े-
Government Upgraded Middle School, Karua Samastipur स्थिति दुर्लभ…