Saturday, August 2, 2025
Homeसमाचारबिहार समाचारAI ने दिया बहुत बड़ा धोखा, AI के इस जानकारी पर कभी...

AI ने दिया बहुत बड़ा धोखा, AI के इस जानकारी पर कभी न करे विश्वास…

दुनिया में जब से AI टेक्नोलॉजी आई है तब से कुछ लोग ALपर गूगल से कई अधिक भरोसा करने लग गए हैं, जिनके कारण वह कभी-कभी गलत Family शिकार हो जाते हैं। इसी बीच यह खबर समस्तीपुर जिला का है जहां THE SAMASTIPUR न्यूज़ चैनल के टीम ने AI से एक जानकारी मांगी AI ने उस चीज पर बखूबी जानकारी भी दी लेकिन समस्या तब खड़ी हो गई जब वह जानकारी गलत निकली।

जानकारी यह थी कि समस्तीपुर के एक अस्पताल का नाम सर्च किया जाता है. और इसमें यह भी ऐड किया जाता है कि इस अस्पताल में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी द्वारा चलाए गए आयुष्मान भारत योजना के तहत इसमें इलाज होता है।

जब हमने अस्पताल के दर्शाये गए संपर्क नंबर से कॉल किया तो उन्होंने इस चीज से साफ मना कर दिया।
और आश्चर्य तो तब हुआ जब नीचे सरकारी कर्मचारी भी जिसे हम बोल सकते हैं- उनका भी नंबर दर्शाया गया था. जब उस पर कॉल लगाया वह कॉल कोई समस्तीपुर में नहीं, ना ही कोई पटना- पटना से कई सौ किलोमीटर दूर देश के बाहर नागालैंड में कॉल लग गया।

जब हमारी टीम ने इस पर जांच शुरू की तब मालूम चला की Chat GPT जानकारी गूगल से ही कॉपी करके आपके सामने दर्शाती है। हालांकि यह जानकारी कोई नई नहीं है. लेकिन Chat GPT हर चीजों को परखने के बाद चाहे वह गूगल या किसी अन्य माध्यम से जानकारी इकट्ठा करें लेकिन वह सही जानकारी प्रदर्शित करती है।

लेकिन अब AI पर भरोसा करना भी एक जोखिम भरा हो सकता है।

ऐसी मामलों में जब किसी इमरजेंसी या हेल्थ से संबंधित गलत फैमिली के शिकार हो जाए।

हमें और आप लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए- चाहे किसी भी टेक्नोलॉजी का उपयोग क्यों न कर रहे हो खासकर AI का जो दुनिया के लिए जोखिम भरा साबित होने लगता है।
यह चीज का दावा मैं नहीं कर रहा हूं जब AI लॉन्च की गई थी तब कुछ एक्सपर्ट इस चीज का दावा कर रहे थे। यहां तक कि अमेरिका के कारोबारी और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk का भी इस टूल में हिस्सेदारी है. उन्होंने भी इस चीज को साफ तौर पर खतरनाक बताया था।

Raushan Singh
Raushan Singhhttp://thesamastipur.in
I am a passionate blogger from Samastipur, Bihar. Since childhood, I had a desire to do something for my village, society and country, which I am trying to fulfill through "The Samastipur" platform. Please give your blessings to help roar.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular