Tuesday, April 29, 2025
HomesamastipurB.S Inter College Karua समस्तीपुर: जानिए इसकी पूरी जानकारी...

B.S Inter College Karua समस्तीपुर: जानिए इसकी पूरी जानकारी…

गांव के स्टूडेंट के लिए वरदान से कम नहीं है यह महाविद्यालय

बीएस इंटर कॉलेज करुआ को ऐसे ही नहीं गांव का वरदान कहा जाता है, इस कॉलेज में इस गांव के कुछ लोगों की अहम भूमिका है जिसे आजीवन याद किया जाएगा। क्योंकि इस कॉलेज के निर्माण में स्वर्गीय छोटेलाल उर्फ ​​(बड़ा बाबू) जो कि इसी गांव के मूल निवासी थे उनकी एक बहुत बड़ी भूमिका है जिसके कारण इस गांव को एक महाविद्यालय की सौगात मिली।

इस कॉलेज से अधिकतर छात्र- छात्राएं इंटर की परीक्षा में प्रथम पाली से उतरी होते हैं, क्योंकि इस कॉलेज में लाइब्रेरी, लैब से लेकर खेलकूद से संबंधित सभी सुविधा उपलब्ध है. जिसके कारण स्टूडेंट पढ़ाई के साथ मनोरंजन का लाभ उठा पाते हैं और वर्तमान में शिक्षक का सही मार्गदर्शन उन्हें सफलता की ओर ले जाती है.

इसकी स्थापना 1979 को की गई थी. तब से यह कॉलेज इस गांव के लिए गर्व से कम नहीं है. इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि इस कॉलेज के शिक्षक अधिकतर इसी गांव के मूल निवासी हैं और इसके साथ ही सफाई कर्मचारी से लेकर कॉलेज के निर्माण कार्य में इसी गांव के मजदूर ने अपनी मेहनत की हिस्सेदारी दी है।

B.S College Karua जाने के रास्ता

अगर कोई स्टूडेंट दूसरे गांव या दूर से इस कॉलेज में नामांकन के लिए आते हैं तो उन्हें मुख्य दो मार्ग से आना होगा। एक कल्याणपुर चौक से दूसरा पूसा से इन दोनों के लगभग बीचों- बीच जो ढोली कल्याणपुर रोड मार्ग पर स्थित है इसके साथ ही करुआ मठ भी विख्यात है।

बुनियाद स्वामी इंटर महाविद्यालय संचालक

 कॉलेज प्रशासन  नाम 
 प्रधान अध्यापक  प्रो अजय कुमार 
 अध्यक्ष  डॉ अवधेश कुमार 
 आवाज प्राचार्य  प्रोफेसर वकील कुमार 
 प्रधान लिपिक  प्रोफेसर रमेश कुमार 

इसे भी पढ़े-

समस्तीपुर बिहार का गौरव: RB College, Dalsingsarai की पूरी जानकारी…

समस्तीपुर का गौरव: Shri Ram Janki Medical College & Hospital, की पूरी जानकारी…

Ram Nirikshan Atma Ram College समस्तीपुर: जानिए इसकी पूरी जानकारी…

Raushan Singh
Raushan Singhhttp://thesamastipur.in
I am a passionate blogger from Samastipur, Bihar. Since childhood, I had a desire to do something for my village, society and country, which I am trying to fulfill through "The Samastipur" platform. Please give your blessings to help roar.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments