राजकीय मध्य विद्यालय मालीनगर बिहार के समस्तीपुर जिला के पूसा प्रखंड में स्थित एक सरकारी विद्यालय हैं. इस विद्यालय में कक्षा 1 लेकर 8 तक की शिक्षा प्रदान की जाती हैं विद्यालय का मुख्य उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है और समाज को शिक्षित करना है।
Location of Meddle School Malinagar
इस विद्यालय की दूरी ढोली कल्याणपुर रोड के रास्ते कल्याणपुर से लगभग 9 किलोमीटर और पूसा से इसकी दूरी लगभग 3 किलोमीटर है। इसका पिन कोड 848125 है.
Meddle School Malinagar के बारे में

यह विद्यालय पूरी तरह छोटे-छोटे फूल फूल पौधों से सजे हुए हैं, जो देखने में काफी आकर्षक लगता है। अगर आप इस विद्यालय को सामने से देखेंगे तो आपको ऐसा प्रतीत होता कि इस विद्यालय जैसा यहां पर आसपास कोई भी विद्यालय नहीं है इस विद्यालय को इतनी सुसज्जित तरीके से सजाया गया है कि आप देखकर दंग रह जाएंगे इसके मुख्य द्वार के दोनों तरफ आजादी के समय जो महान पुरुष रहे उनकी तस्वीरें स्कूल के बाउंड्री पर कलाकृति की गई है और साथ ही इस विद्यालय के सबसे मुख्य बात यह है कि स्काउट की ट्रेनिंग के लिए करीब जिले भर से स्टूडेंट इस विद्यालय में अपनी ट्रेनिंग करने के लिए आते हैं।
विशेष-
विद्यालय के प्रधानाचार्य से पूछा गया कि- क्या स्कूल को बढ़िया बनाने के लिए कोई अलग से फंड आता है या कोई अलग से आपने पैसा लगाया है तो प्रधान प्रधानाचार्य ने साफ शब्दों में कहा कि महीने में 17 हज़ार रुपए स्कूल के डेवलपमेंट के लिए आता है उसी पैसों को हम पूरी तरह स्कूल के डेवलपमेंट पेंटिंग और डेकोरेशन पर खर्च करते हैं।
अगर सभी स्कूलों में अगर पैसा आ रहा है तो इस स्कूल की तरह और भी स्कूल क्यों नहीं, यह एक मुख्य प्रश्न दूसरे कई स्कूलों के प्रधानाचार्य पर उठना चाहिए।
इसे भी पढ़े-
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय करूआ Samastipur
Ramashray Baleshwar (RB) College, Dalsingsarai, समस्तीपुर बिहार