Tuesday, April 29, 2025
HomeBiharसमस्तीपुर का गौरव: Shri Ram Janki Medical College & Hospital, की पूरी...

समस्तीपुर का गौरव: Shri Ram Janki Medical College & Hospital, की पूरी जानकारी…

Medical College Samastipur: श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है. जिसमें कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध है यह बिहार के समस्तीपुर जिले के भारत देश में स्थित है इसकी स्थापना 2024 में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह मेडिकल कॉलेज बिहार के 12 नंबर पर आता है। इस कॉलेज के निर्माण में 591 करोड रुपए की खर्च आया है. वही ये अस्पताल 500 बिस्तरों वाला आधुनिक अस्पतालों में से एक है। इस कॉलेज को सबसे खास इसे भूकंपरोधी बनाती है जो इमारत का निर्माण का एक बहुत अच्छा उदाहरण है.

श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का इतिहास

इस कॉलेज का इतिहास धरातल से शुरू होती है, क्योंकि इस कॉलेज के निर्माण के लिए श्री राम जानकी मठ द्वारा भूमि दान की गई है. जिसके वजह से इस कॉलेज का निर्माण हो पाया है इसलिए इस कॉलेज और अस्पताल का नाम श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रखा गया है। दान करने का मुख्य उद्देश्य बिहार के लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके. ताकि बिहार के लोग को दूसरे राज्य में इलाज के लिए भटकना न पड़े।

Ram Janki Medical College Samastipur Admission

समस्तीपुर श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल या किसी भी प्रकार के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको नीट की परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद काउंसलिंग के जरिए कॉलेज का चयन किया जाता है या आप मेडिकल कॉलेज के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े-

Middle School Malinagar: सबसे सुन्दर विद्यालय पूसा समस्तीपुर बिहार…

Government Upgraded Middle School, Karua Samastipur स्थिति दुर्लभ…

समस्तीपुर बिहार का गौरव: RB College, Dalsingsarai की पूरी जानकारी…

Raushan Singh
Raushan Singhhttp://thesamastipur.in
I am a passionate blogger from Samastipur, Bihar. Since childhood, I had a desire to do something for my village, society and country, which I am trying to fulfill through "The Samastipur" platform. Please give your blessings to help roar.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments